Dakhal News
मसूद : समान नागरिक कानून जुमलेबाजी ,चुनावी स्टंट
शर्मा : आबादी नियंत्रण के लिए जरूरी है समान कानून
समान नागरिक कानून पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा की यह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ये जुमलेबाज़ी और चुनावी स्टंट है
शिवराज मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड का नाम हाईलाइट कर महंगाई भ्रष्टाचार गलत नीतियां से मतदाता का ध्यान हटाना चाहते है वहीं इसको लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या नियंत्रण के लिए समान नागरिक कानून आवश्यक है इंदिरा गांधी ने भी नारा दिया था हम दो हमारे दो।
समान नागरिक कानून पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर निशाना साधा है आरिफ मसूद ने कहा ट्राइबल का अलग कानून है नार्थ ईस्ट में अलग कानून है रिलीजियस के अलग-अलग कानून है उसके चलते शिवराज किस तरह का कॉमन सिविल बनाना चाहते हैं मसूद ने कहा मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड का नाम हाईलाइट करके महंगाई भ्रष्टाचार गलत नीतियों से मतदाता का ध्यान हटाना चाहते है ये ध्रुवीकरण कर चुनाव जीतने का स्टैंड है इसका मैं विरोध करता हूं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |