
Dakhal News

जनता को भ्रमित करते हैं कमलनाथ
सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ में जुबानी जंग छिड़ गई है शिवराज ने कमलनाथ से सवाल किया था कि 15 महीने की सरकार में उन्होंने जनता से किये वादे क्यों पूरे नहीं किये थे इस पर कमलनाथ ने जबाब देते हुए कहाँ की मुख्यमंत्री कोई सवाल पूछता है क्या जिसके बाद शिवराज ने फिर से कमलनाथ पर वार करते हुए कहाँ की उन्होंने वचन पत्र में वादा किया था की दूध उत्पादक कृषकों को दूध संघ के माध्यम से 5 रुपये बोनस देंगे लेकिन कृषको को कोई भी बोनस नहीं मिला चुनाव आते ही नेताओं का एक दूसरे पर तंज कसना तेज हो जाता है शिवराज सिंह चौहान अब कमलनाथ पर जमकर वार कर रहे हैं पहले शिवराज ने कमलनाथ से पूछा था की..2018 के वचन पत्र में जो वादे किये थे उनमे से एक भी वादा पूरा क्यों नहीं किया न ही गेहूं चना सरसों पर बोनस दिया अब सीएम ने कमलनाथ से दूसरा सवाल किया है की आपने 2018 के वचन पत्र में कहा था की दूध उत्पादक कृषकों को दुग्ध संघ के माध्यम से प्रति लीटर ₹5 बोनस देंगे आपने कृषकों एक रुपये भी नहीं दिया सवा साल में आपने धेला नहीं दिया इसका जबाब तो देना पड़ेगा कमलनाथ ने भी शिवराज के तंज का जबाब देते हुए कहाँ की मुख्यमंत्री अपना रिकॉर्ड दे सवाल पूछना मुख्यमंत्री का काम नहीं है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |