
Dakhal News

पंकज सिंह:भाजपा का सफाया होना तय
आम आदमी पार्टी ने कहा 17 नवंबर को जनता भाजपा के कुशासन के ताबूत में आखरी कील ठोंकेगी अबकी बार भाजपा की हालत बेहद पतली है भाजपा के दिग्गज नेता, केंद्रीय मंत्री, सांसद ही चुनाव लड़ने से घबरा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पंकज सिंह ने कहा कि चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी पूरी मुस्तैदी से तैयार है हम पूरी ताकत के साथ एमपी में चुनाव लड़ने जा रहे हैं और उम्मीद है कि जनता हम पर भरोसा जताएगी और हम चुनाव जीतेंगे पंकज सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार की ताबूत में कील ठोंकने की तारीख तय हो गई है 17 नवंबर को निकम्मी और हर मोर्चे पर नाकाम भाजपा सरकार हराने के लिए जनता आखरी कील ठोंकने का काम करेगी मध्य प्रदेश में ये तो तय है कि भाजपा सरकार जाने वाली है ये भाजपा नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों को भी पता है और इसलिए भाजपा के बड़े बड़े दिग्गज चुनाव लड़ने से घबरा रहे हैं। पंकज सिंह ने कहा भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई अब जब चुनाव करीब आने लगे तो लाडली बहना के नाम पर 1 हजार रुपये देकर उनके वोट खरीदने की कोशिश में सरकार जुट गई पंकज सिंह ने कहा कि भाजपा ध्यान रखे कि 20 सालों में एमपी की जनता उससे त्रस्त हो चुकी है अबकी बार जनता उसके झांसे में नहीं आने वाली भाजपा कितना भी प्रलोभन दे, कितने भी बड़े बड़े वादे करे लेकिन जनता जान चुकी है कि भाजपा के सभी वादे और दावे हवा-हवाई हैं अबकी बार जनता आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताने वाली है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |