Dakhal News
21 January 2025कृषि मंत्री पटेल ने कहा बूथ जीता तो चुनाव जीता
हरियाणा की रोहतक विधानसभा में पन्ना प्रमुख कार्यकर्ता सम्मेलन में मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे | सम्मेलन को संबोधित करते हुए कमल पटेल ने हरियाणा के कार्यकर्ताओं को जीत का मन्त्र दिया और कहा बूथ जीता तो चुनाव जीता | एमपी के कृषि मंत्री पटेल ने रोहतक में कहा कि पार्टी में पन्ना प्रमुख बनाने की शुरुआत मध्यप्रदेश से ही हुई है | उन्होंने कहा कि प्रत्याशी को टिकिट मिलता है पर असली चुनाव तो बूथ पर पन्ना प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ उनकी टीम ही लड़ती है | पटेल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हरियाणा में भाजपा की डबल इंजन सरकार है | पटेल ने कहा केंद्र में मोदी और राज्य में खट्टर सरकार है | ऐसे में आपका दायित्व बन पड़ता है कि केंद्र और राज्य की जनहितेषी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचे और उससे वे जुड़े योजनाओं का लाभ सही हितग्राहियों को मिले | इसकी चिंता भी हम सब को करना है | साथ ही सरकार का जो प्रचार तंत्र है | वह अपनी जगह लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं का दायित्व भी है कि वह इन योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार- प्रसार करे |
Dakhal News
10 April 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|