Dakhal News
21 January 2025बच्चियों के घर पर चला प्रसाशन का बुलडोज़र
टीकमगढ़ से एक मामला सामने आया है जहां बगाज माता के पास के मकानों पर बुलडोज़र चलवा दिया गया है यह मकान उन्ही बच्चियों के है जिनका मुख्यमंत्री शिवराज ने कुछ दिनों पहले कन्या पूजन कर 10000 गरीबों को पट्टे देने की घोषणा की थी इस घटना से प्रदेश सरकार का दोहरा चरित्र सामने आया है मामला टीकमगढ़ के नजदीक शक्तिपीठ बगाज माता का है. जहां पर बीते सप्ताह 4 जनवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीब भूमिहीन लोगों को भू अधिकार पत्र देते हुए करीब 10,000 गरीबों को पट्टे देने के लिए घोषणा की थी इस दौरान कन्या पूजन भी किया गया था लेकिन मुख्यमंत्री चौहान ने जिन कन्याओं के पूजन कर कार्य योजना का शिलान्यास किया था उन्हीं कन्याओं के मकानों पर बुलडोजर चला दिया गया है अब सोचने वाली बात यह है कि एक तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कन्याओं के प्रति आदर और सम्मान का भाव रखते हैं और दूसरी तरफ 1 सप्ताह के अंदर उनके घरों पर बुलडोजर चला दिए जाते हैं वो भी उस समय जब टीकमगढ़ में कड़ाके की सर्दी पड़ रही थी ऐसे में गरीब बच्चियां कहां रहेगी .यह सोच का विषय है जहां एक ओर इनके विधायकों पर आदिवासियों की जमीन हड़पने के आरोप लग रहे हैं वहीं ओर प्रशासन ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है जिससे कहीं न कहीं मध्य प्रदेश सरकार का दोहरा चरित्र सामने आता है।
Dakhal News
14 January 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|