Dakhal News
21 January 2025इंदौर में रामचंद्र नगर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अचानक अपना काफिला रुकवाया। वहां एक भुट्टे ठेले पर भुट्टे खाए। भुट्टे का ठेला लगाने वाली बुजुर्ग महिला से चर्चा की, सरकारी योजनाओं की जानकारी ली। अधिकारियों को बुलाकर महिला का पता नोट करने और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्देश दिया दरअसल, सीएम मोहन यादव ने रविवार को इंदौर के रामचंद्र नगर चौराहे पर अपने काफिले को रुकवा दिया। वहीं चौराहे पर एक भुट्टे की दुकान पर रुककर सीएम महिला से बात करने लगे। इस नजारे को देखकर हर कोई हैरान रह गया। भुट्टे वाली महिला का नाम सुमन पाटीदार था। उससे सीएम ने बातचीत की और उसकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। सुमन पाटीदार ने भी खुलकर अपनी परेशानियां सीएम को बताई। महिला ने कहा कि सीएम गरीब के ठेले पर भुट्टा पर खाने आए मैं बहुत खुश हूं। पहली बार ऐसा हुआ है।
इसके पहले निकाला था गन्ने का रस
सीएम ने सुमन पाटीदार की बात सुनकर कलेक्टर को आदेश दिया कि इनकी समस्या का तुरंत निराकरण हो। सीएम ने उस ठेले से एक भुट्टा भी खरीदा। बता दें कि सीएम के इस कदम की चारों तरफ सराहना हो रही है। सीएम के इस कदम से यह नजर आता है कि वह जनता की समस्याओं को लेकर कितने गंभीर हैं। यह पहली बार नहीं है जब सीएम ने अपना काफिला रुकवाकर लोगों का हाल चाल जाना है। इससे पहले भी चुनावी सफर के दौरान उन्होंने गर्मी के मौसम में गन्ना बनाने वाली दुकान पर पहुंचकर खुद गन्ने का रस निकाला था।
Dakhal News
22 July 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|