Dakhal News
21 January 2025पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने मांगी माफी
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने संत तुकाराम को लेकर विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था की संत तुकाराम की पत्नी उन्हें रोज डंडे से मारती थी इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने बयान पर माफी मांगते हुए कहा की मेरे शब्दों से जिनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है मैं उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का विवादों से गहरा नाता होता जा रहा है पहले उनके चमत्कारों की वजह से वो सुर्खियों में रहे है और अब उनके बयानों को लेकर वो सुर्ख़ियों में है धीरेन्द्र शास्त्री ने संत तुकाराम को लेकर कहा था की उनकी पत्नी रोज उन पर अत्याचार करती थी उन्हें डंडे से पीटती थी इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो पर बवाल होने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने तुरंत माफी मांगी और कहा की संत तुकाराम एक महान संत थे और हमारे आदर्श हैं संत तुकाराम को लेकर हमने एक किताब में पढ़ा था कि उनकी पत्नी उन्हें गन्ना लेने भेजती हैं फिर एक गन्ने से उनकी पिटाई के चलते दो टुकड़े हो गए तो इसे मैंने अपने भाव से समझाया था मेरे शब्दों से जिनकी भावनाओं को ठेस पहुंची उनसे में हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं और अपने शब्दों को वापस लेता हूं।
Dakhal News
1 February 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|