Dakhal News
21 January 2025सड़कों की बदहाली पर शिवराज ने जताई नाराजगी, 15 दिन का अल्टीमेटम ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई
भोपाल की बदहाल सडकों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेहद नजर आये | सीएम शिवराज ने मंगलवार रात भोपाल की सड़कों पर घूमकर औचक निरीक्षण किया | उन्होंने बुधवार सुबह अपने निवास कार्यालय पर भोपाल नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की वर्चुअल बैठक बुलाई | बैठक के दौरान उन्हों ने सड़कों की दुर्गति पर नाराजगी जताते हुए इन्हें तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश दिए |
मुख्यमंत्री चौहान ने देर रात भोपाल की सड़को का औचक निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान अधिकांश सड़कों के हाल बेहाल मिले | मुख्यमंत्री ने प्रमुख मार्गों में जाकर सड़को का हाल जाना | उन्होंने सड़कों के निरीक्षण के बाद सुबह नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की बैठक बुलाई | उन्होंने बैठक में भोपाल नगर निगम सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को सड़कों की मरम्मत जल्द करने के निर्देश दिए | शिवराज ने सड़कों का रिस्टोरेशन नही होने पर नाराजगी जताई और रिस्टोरेशन न करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए | साथ ही उन्हों ने कहा कि इस मामले में लापरवाही नहीं चलेगी | खोदी गई सड़कों का रिस्टोरेशन नहीं करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई होगी | उन्होंने सड़क सुधार के लिए एक पखवाड़े का अल्टीमेटम दिया है | 15 दिन बाद फिर सड़कों की समीक्षा बैठक होगी |
आपको बता दें बरसात के बाद राजधानी की 70 प्रतिशत सड़कें उखड़ चुकी है | मुख्य सड़कों के साथ कालोनियों की सड़कों में भी बड़े- बड़े गड्ढे हो गए हैं | शिकायत के बाद भी इनकी मरम्मत नहीं होती है | इनकी मरम्मत के लिए नगर निगम के कॉल सेंटर से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक शिकायत की जा चुकी है|
इसके बावजूद जिम्मेदारों ने अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया | जिसको लेकर शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया है|
Dakhal News
26 October 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|