सुबह 11 से शाम 6 बजे तक चलेगा कांग्रेस दफ्तर

एमपी कांग्रेस भी अपने अजीबोगरीब फैसलों के कारण सुर्खिंयों में रहती है। गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय के प्रवेश द्वारों पर लगे बोर्ड सबका ध्यान खींचने लगे। पीसीसी के मुख्यद्वारों पर लगे बोर्ड पर लिखा - PCC कार्यालय का कार्य समय: सुबह-11 बजे से शाम 6 बजे तक। रविवार अवकाश...जैसे ही ये बोर्ड लगे दिखे और लोगों ने प्रतिक्रियाएं देनी शुरु की तो कांग्रेस के ही प्रवक्ताओं ने खुद ये बोर्ड तोड़ दिए।

बीजेपी का तंज- कॉर्पोरेट कल्चर पर चलेगी कांग्रेस

कांग्रेस ऑफिस की टाइमिंग फिक्स वाले बोर्ड लगने पर बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा- पार्ट टाइम अध्यक्ष की , पार्ट टाइम कांग्रेस.... शायद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ठीक ही कहते है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नेताओ की सत्ता की खुमारी अभी तक नहीं उतरी है , वो ख़ुद को अभी भी सत्ता में ही समझ रहे हैं। जीतू पटवारी के अध्यक्ष बनने के बाद हज़ारो कांग्रेसजन कांग्रेस छोड़ चुके है , थोड़े से कांग्रेसजन ही बचे हैं।

अब उनसे मिलने के लिये भी मध्यप्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक का समय निर्धारित... रविवार को पूर्ण अवकाश... कॉर्पोरेट कल्चर पर अब चलेगी जीतू पटवारी की कांग्रेस। शाम 6 बजे बाद और रविवार को अब "सरूर और मस्ती" में दिखेंगे कांग्रेसजन। जीतू पटवारी के इस निर्णय को उन्हीं के प्रवक्ताओं ने दिखाया ठेंगा। बोर्ड उखाड़कर फ़ेका? अब कांग्रेस में तो यह होता ही आया है कि मनमोहन सिंह के अध्यादेश को राहुल गांधी ने फाड डाला था और अब एमपी में जीतू पटवारी के आदेश को उनके प्रवक्ताओं ने ही धूल चटा दी। अजब कांग्रेस - ग़ज़ब कांग्रेस।

पीसीसी में चल रहा है रेनोवेशन

दरअसल, जीतू पटवारी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से कांग्रेस कार्यालय का कायाकल्प किया जा रहा है। ऑफिस में इंटीरियर डेकोरेशन से लेकर फर्नीचर, बैठक व्यवस्था और कक्षों की साज सज्जा की जा रही है। इस रेनोवेशन के बाद ऑफिस में साइन बोर्ड, पदनाम पटि्टकाएं भी लगाई जा रहीं हैं। गुरुवार को मेन गेट पर ऑफिस टाइमिंग और संडे की छुट्‌टी के बोर्ड से कांग्रेस में ही विरोधाभाषी स्थिति नजर आई। कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी और अमित शर्मा ने गेटों पर लगे बोर्ड खुद तोड़कर विवाद को बढ़ने से रोकने की कोशिश की।

कारीगरों को ऑफिस के रेनोवेशन के लिए टाइम नहीं मिल पा रहा, इसलिए फैसला किया

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- अभी पीसीसी में रेनोवेशन चल रहा है। हमारे जीतू पटवारी का ऑफिस को लेकर जो दृष्टिकोण है कि ऑफिस ऐसा होना चाहिए। तो उसके लिए टाइम नहीं मिल पा रहा है। इसलिए अभी संडे के लिए कहा है। पूरी बिल्डिंग का रेनोवेशन हो रहा है। असल में जो कारीगर, कारपेंटर काम कर रहे हैं उनको सही टाइम नहीं मिल पा रहा है। 11 से 6 बजे तक और संडे ऑफ करके एक दो वीक में काम कम्पलीट हो जाए।

 

Dakhal News 8 August 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.