भाजपा ने घोषित किए स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ और शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी
bhopal, BJP declared, state officials , teachers cell

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद की सहमति से स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नरेन्द्र सिंह राजपूत ने और शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. नितेश शर्मा ने प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक एवं पदाधिकारियों की घोषणा की है।

स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजकों में जौधासिंह अठवाल भोपाल, स्वाति गोडबोले जबलपुर, जितेन्द्र सिंह चौहान रीवा, शालीनी सरावगी शहडोल, सोनू गेहलोत उज्जैन, संतोष सिंह ठाकुर सागर, विवेक पालीवाल ग्वालियर, रामकरण भांवर इंदौर, शम्भुसिंह भाटी नर्मदापुरम एवं मुकेश जाटव चबंल शामिल है। नवीन शर्मा भोपाल को कार्यालय मंत्री घोषित किया है।

इसी तरह शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजकों में प्रो. प्रदीप श्रीवास्तव इंदौर, अजय जागरी उज्जैन, विक्रम सिकरवार चंबल, डॉ. अनिल श्रीवास्तव ग्वालियर, राजीव अवस्थी रीवा, डॉ. अशोक अहिरवार सागर, डॉ. हेमंत महाला भोपाल, प्रो. बसंत राजपूत नर्मदापुरम, डॉ. अमित साहू जबलपुर एवं डॉ. सविता सोनी शहडोल शामिल हैं। डॉ. आकांक्षा दुबे नर्मदापुरम को कार्यालय प्रमुख एवं कमलेश राय ग्वालियर को सोशल मीडिया प्रभारी घोषित किया है।

Dakhal News 17 April 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.