Dakhal News
21 January 2025शिवराज को बहन -बेटियों का तोहफा
पूर्व सीएम ओर विदिशा से लोकसभा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने कन्नोद में प्रबुध्दजन सम्मेलन में सहभागिता की और बहनों से संवाद करते हुए कहा कि, बहन-बेटियों के 10-10 रूपए मेरे लिए अरबों की दौलत के बराबर है शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मैंने बचपन में देखा था कि, बहनों की जिंदगी में कितने दुख और तकलीफ रहती थी बेटा-बेटी में भेदभाव किया जाता था, इसीलिए मेने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई, फिर कन्या विवाह योजना और फिर लाड़ली बहना योजना शुरू क़ी, ओर आज इस योजना ने बहनों की जिंदगी बदल दी
Dakhal News
7 April 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|