मोहन करेंगे किसानों की आय दोगुना बड़ी संख्या में किसान हो रहे हैं लांभांवित
bhopal,Mohan   farmers,   getting benefited

एमपी की मोहन यादव सरकार कृषि को लाभ का धंधा बनाए जाने की परिकल्‍पना को मूर्त रूप देती दिखाई दे रही है... कृषि के लिए कृषकों की आय संवर्धन के उद्देश्‍य को पूरा करने और प्रदेश के किसानों को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना  प्रारंभ की गई  ...जिससे अब तक बड़ी संख्या में किसान लांभावित हो रहे हैं  ...
 
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव किसानों की आय को दोगुना करने के लिए बड़े प्रयास कर रही हैं  ... उनमें अब सफलता भी मिल रही है  ... किसान कल्याण योजना के लिए किसानों के लिए मापदंड तय किए गए हैं... योजना के तहत किसानों को 2000 रुपये की 3 किस्त में सालाना 6000 रुपये दिए जाएंगे.... उन सभी किसानों को पी.एम. किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 6000 रुपये का लाभ भी मिलता रहेगा.... जिसके लिए संबंधित पटवारी,तहसील कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है  ... इस योजना से किसानों को लाभ मिलाना शुरू हो गया है  ...
 
किसानों को मदद पहुंचाने के लिए इस योजना के अंतर्गत समय सीमा भी तय की गई है...प्रथम किश्‍त माह अप्रैल से जुलाई, द्वितीय किश्‍त माह अगस्‍त से नवंबर तृतीय किश्‍त दिसम्‍बर से मार्च तक दी जाती है...किश्त का भुगतान राज्य सरकार की ओर से सिंगल क्लिक के माध्यम से किया जाता है....किसानों को मिल रही भुगतान राशि से जहां एक ओर किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है...वहीं किसान आत्मनिर्भर भी बन रहे हैं

Dakhal News 2 April 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.