Dakhal News
21 January 2025पटेल के कारण इलाके का विकास पिछड़ा
सिहावल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विश्वामित्र पाठक ने पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल पर आरोप लगाया और कहा 35 वर्षों से उनके पिताजी और 10 वर्षों से वह विधायक हैं। इस कारण क्षेत्र का बड़ा नुकसान हुआ और इलाका विकास में पिछड़ गया। इस कारण इस बार हमारी जीत होगी और हम विकास के सभी काम करेंगे। सिहावल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विश्वामित्र पाठक ने कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल पर बड़ा आरोप लगाया और कहा कालेशवर पटेल और उनके पिताजी के कारण इस इलाके का विकास अवरुद्ध हुआ है। उन दोनों ने क्षेत्र के लिए कोई कार्य नहीं किया है मैं 2008 से 2013 तक विधायक था। तब हमने कई विकास कार्य किये। लेकिन कमलेश्वर पटेल जातिवादी राजनीति कर रहे हैं। वह जनता के बीच जाकर भ्रम फैलाते हैं और कहते हैं हम कुर्मी तुम काछी हो हमे वोट दो यदि विश्वामित्र जीत जायेंगे तो रहने नहीं देंगे। ये गलत है मैं 2008 से 2013 तक विधायक था तो किसी का नुकसान नहीं किया। विश्वामित्र पाठक ने कहा कि इस बार हमारे पक्ष में हवा है। जनता कमलेश्वर पटेल से पीड़ित है।
Dakhal News
10 November 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|