
Dakhal News

2131 गाय जीवदया गौशाला से हुई गायब
शिवराज सरकार में गायों की दुर्दशा हो रही है नगर निगम और पशुपालन विभाग के सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार जीवदया गौशाला से एक साल में 2131 गाय गायब हो गईं हैं गोशाला में जनवरी 2022 में 1961 गाय थीं जबकि नगर निगम ने साल भर में यहां 2236 गाय भेजीं थी इस हिसाब से 4081 गाय होनी चाहिए थी लेकिन 2131 गायों का पता ही नहीं है गायों के नाम पर त्राहिमाम त्राहिमाम करने वाली इन सरकारों को. क्या कभी राजनीति करने के अलावा गायों की परवाह हो पाएगी गोशाला तो बना दी जाती हैं लेकिन उन गोशालाओं की कोई खैर खबर नहीं लेता है भोपाल की सबसे बड़ी गोशाला जीवदया गोशाला में गायों का हाल कुछ इस प्रकार है की जहां गाय पानी पीती हैं उस टंकी में कीड़े और काई भरी हुई है गोशाला में ही जगह-जगह पानी भरा हुआ था जहां गाय रहतीं है उस ओपन बाड़े में गोबर का एक-एक फीट का कीचड़ भरा हुआ है गोशाला में जनवरी 2022 में 1961 गाय थीं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की नगर निगम के 2236 गाय साल भर में भेजने के बावजूद भी 2131 गायों का कोई पता नहीं चल पा रहा है और न जाने लापरवाह शासन प्रशासन की नींद कब खुलेगी और गायों की सच में रक्षा होगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |