Dakhal News
21 January 2025सुरेश पचौरी व गजेंद्र सिंह सहित कई नेता भाजपा में
पिछले विधानसभा चुनाव में करारी पराजय से पस्त कांग्रेस पार्टी को भाजपा संभलने का कोई मौका नहीं दे रही है विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से जहां कांग्रेस में भगदड़ मची है, वहीं भाजपा बाहें पसारकर कांग्रेस छोड़कर आने वाले नेताओं का स्वागत कर रही है भाजपा ने प्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका दिया भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, पूर्व विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, अर्जुन पलिया, आलोक चंसोरिया, भोपाल के पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, योगेश शर्मा, अतुल शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष यादव, दिनेश ढिमोले, सुभाष यादव एवं जसपाल अरोरा ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यो से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यो से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, विधायक संजय पाठक उपस्थित रहे
भाजपा में शामिल होने केबाद पूर्व कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने एक बयान जारी किया है उन्होंने कहा है कि वे अपने परिवार में लौट आए हैं भाजपा मेरा परिवार है शुक्ला ने कहा कि मुझे उस वक्त बहुत बुरा लगा, जब राम मंदिर का आमंत्रण कांग्रेस ने ठुकराया था अब मैं भाजपा में रहकर जनता की सेवा करूंगा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को ठुकराने के निर्णय से आहत था राम मंदिर का निर्माण हो, इसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समय पहल हुई थी मैं उसका साक्षी रहा हूं, पर जिस तरह की राजनीति अब हो रही है, वह स्वीकार्य नहीं है भाजपा में किसी पद की लालसा में नहीं आया हूं
Dakhal News
9 March 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|