
Dakhal News

वीडियो में कांग्रेस नेता एक-दूसरे पर कर रहे वार
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ | जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते और विधायक ओमकार मरकाम एक-दूसरे पर आरोप लगाते नजर आ रहे है | वीडियो के वायरल होते ही दोनों की सफाई भी सामने आ गई है | जहां एक ओर जिला पंचायत अध्यक्ष सफाई देते हुए कह रहे है की हम सिर्फ बातचीत कर रहे थे | वही दूसरी और विधायक मरकाम कह रहे हैं की जनता सब जानती है की कैसे जिला पंचायत अध्यक्ष मुझ पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे है | डिण्डोरी कांग्रेस के नेताओं की अंतर्कलह अब खुलकर सामने आ रही है | यह वायरल वीडियो उस वक्त का है | जब डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम कुछ ग्रामीणों की समस्या लेकर जिला पंचायत सीईओ से मिलकर वापस लौटे रहे थे | वही जिला पंचायत कार्यालय के बाहर ही जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते रोजगार सहायकों की समस्या सुन रहे थे | और इसी बीच विधायक ओमकार मरकाम से जिला पंचायत अध्यक्ष ने सवाल किया | जिला पंचायत अध्यक्ष ने पूछा की आपने रोजगार सहायकों की मांग को विधानसभा में रखा या नही रखा | उनके इस सवाल पर विधायक मरकाम ने सफाई देते हुए कहा मामला प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व की निगरानी में है | ऊपर से आदेश आते ही मामले पर आवाज उठाई जाएगी.| किसी ने इन दोनों के झगड़े का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया | वही इस वायरल वीडियो पर विधायक मरकाम ने सफाई देते हुए कहा की सात जनपद पंचायत के रोजगार सहायक कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे है | और विधायक मरकाम उसी समय आ गए इसलिये उनसे चर्चा चल रही थी | कि किस तरह इनकी लड़ाई लड़ी जाए | माइक नहीं था इस वजह से ऊंचे स्वर में बात कर रहे थे | वही इस वायरल वीडियो को लेकर विधायक ओमकार मरकाम ने कहा की जैसे ही मैं गेट पर पहुचा तो वहाँ पहले से ही जिला पंचायत अध्यक्ष रोजगार सहायकों के साथ खड़े थे | उन्होंने मुझ पर आरोप लगाया की मैंने विधानसभा में रोजगार सहायकों की समस्या नहीं रखी | मैंने उनसे कहा कि राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर को इस समस्या की जानकारी है | जैसे निर्देश मिलते है उसके हिसाब से सभी के लिये आवाज उठाते है और उठाते रहेंगे | विधायक मरकाम ने कहा की जिला पंचायत अध्यक्ष मुझसे पंद्रह साल का हिसाब मांग रहे है | मुझ पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगा रहे है | लेकिन जनता सब देख रही है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |