Dakhal News
21 January 2025कैलाश व्यू पॉइंट से पवित्र पर्वत 50 किमी दूर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैलाश व्यू पॉइंट का उद्घाटन कर कैलाश के दर्शन किये उत्तराखंड में इस व्यू पॉइंट से पवित्र कैलाश पर्वत मात्र 50 किलोमीटर दूर है मोदी यहाँ पहुँचने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए आज ऐतिहासिक दिन था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ में कैलाश व्यू पॉइंट से आदि कैलाश के दर्शन किए मोदी ने आदि कैलाश पर्वत के सामने ध्यान भी लगाया यह व्यू पॉइंट जोलिंगकोंग इलाके में है जहां से कैलाश पर्वत साफ नजर आता है इसके लिए अब चीन के कब्जे वाले तिब्बत जाने की जरूरत नहीं होगी इसके साथ ही PM मोदी ने पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की यहां से 20 किलोमीटर दूर चीन की सीमा शुरू हो जाती है नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने उत्तराखंड से लगी भारत-चीन सीमा पर आदि कैलाश पर्वत के दर्शन किये इस व्यू पॉइंट से पवित्र पर्वत 50 किलोमीटर दूर है PM ने पार्वती कुंड में पूजा के दौरान डमरू और शंख बजाया कैलाश दर्शन के बाद PM मोदी गुंजी गांव पहुंचे यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात और सेना के जवानों से भी मुलाकात की यह गांव अगले दो साल में बड़े धर्म नगर शिव धाम के रूप में विकसित हो जाएगा कैलाश व्यू प्वाइंट, ओम पर्वत और आदि कैलाश के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का धारचूला के बाद यही सबसे बड़ा और अहम पड़ाव होगा।
Dakhal News
12 October 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|