Dakhal News
21 January 2025महाराष्ट्र में चुनावी माहौल गर्म हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में मोदी मैजिक चलेगा और मोदी का विकास विजयी होगा। उनका कहना है कि राज्य की जनता अब समझ चुकी है कि विपक्षी दल केवल विभाजन की राजनीति करते हैं, कभी जातिगत मतगणना के नाम पर, तो कभी हिंदू और हिंदुत्व के नाम पर।
नरोत्तम मिश्रा ने महाराष्ट्र की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर का जिक्र करते हुए कहा कि यह भूमि बाबा साहब अंबेडकर की कर्मभूमि है और विधर्मियों का इलाका भी है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों ने झूठ बोलकर राज्य की वर्तमान स्थिति को विकट बना दिया है।
उन्होंने यह भी कहा कि अब राज्य में कांग्रेस जैसी पार्टी "पत्ते की तरह उड़ गई है" और यहां यूटी गठबंधन की जीत सुनिश्चित है। मिश्रा का यह बयान राज्य में आगामी चुनावों को लेकर भाजपा के आत्मविश्वास को दर्शाता है।
Dakhal News
23 November 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|