
Dakhal News

राजनाथ सिंह में मुख्यमंत्री की तारीफ
किसानों को दिए 135 करोड़ 68 लाख रूपये,मेडिकल व माइनिंग कॉलेज की दी सौगात,सिंगरौली में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री शिवराज पहुंचे ह इस दौरान मेडिकल कॉलेज और माइनिंग कॉलेज का लोकार्पण किया गया और कई जनहितैषी योजनाओं से जनता को लाभान्वित किया गया इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आज जो कुछ सिंगरौली में दिखाई दे रहा है, वह भाजपा सरकार की ही देन है मुख्यमंत्री चौहान ने कहा आज मैं विकास के काम नहीं गिनाउंगा लेकिन दिल पर हाथ रख कर ईमानदारी से आज मुझे बताओ सिंगरौली में विकास के काम जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किए कभी कांग्रेस ने किए थे क्या आज जो कुछ सिंगरौली में दिखाई दे रहा है वो भारतीय जनता पार्टी की सरकार की देन है शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में 25 हजार से अधिक जरूरतमंद लोगों को आवास के लिए एक साथ निश्शुल्क भूखण्ड आवंटित करना राज्य सरकार का क्रांतिकारी कदम है। इससे इन परिवारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा और स्वयं के आवास के लिए भूमि का अधिकार मिलने से परिवारों का आत्म-विश्वास भी बढ़ेगा। सिंगरौली से ही रीवा संभाग के चार जिलों के किसानों के खाते में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि भी सिंगल क्लिक पर 6 लाख 78 हजार 408 किसानों को135 करोड़ 68 लाख रूपये के खातों में अंतरित की गई। साथ ही सिंगरौली में मेडिकल कॉलेज, माइनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज और सीएम राइज स्कूल हिर्रवाह (बैढ़न) एवं चकारिया का शिलान्यास भी किया गया।मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा हम सीधी-सिंगरौली रोड के निर्माण को जल्दी से जल्दी पूरा करेंगे विकास की दौड़ में सिंगरौली पीछे नहीं रहेगा यह मध्य प्रदेश के विकास का इंजन बनेगा मध्यप्रदेश की धरती पर पूरे मध्यप्रदेश में कोई गरीब जमीन के बिना नहीं रहेगा इसलिए आज 421 एकड़ जमीन सिंगरौली के गरीबों को बांटी जा रही है राजनाथ सिंह ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिव राज सिंह की तारीफ करते हुए कहा की मध्य प्रदेश सरकार की यह योजना प्रशंंसनीय है। गरीबों का कल्याण हमारी प्राथमिकता है उन्होंने सीमा पर चीनी सैनिकों के सामने भारतीय सैनिकों के पराक्रम का जिक्र करते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा पर भी निशाना साधा। राजनाथ सिंह ने कहा कि अब भारत बदल चुका है। उन्होंने कहा कि क्या भारत टूट रहा है जो भारत जोड़ो यात्रा हो रही है। भारत को पहले जितना टूटना था टूट चुका। उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि देश में नफरत पैदा करने का काम कौन कर रहा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |