Dakhal News
21 January 2025भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कमलनाथ को असली बुलडोजर मैन बताया है। उन्होंने कहा कि इस प्रदेश में वह कमलनाथ ही है, जिन्होंने अपने 15 माह के कार्यकाल में ही दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए, निष्पक्ष ढंग से माफियाओं के खिलाफ अपना बुलडोजर प्रदेश भर में चलाया, मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया, उनके बुलडोजर के डर से तो कई माफिया प्रदेश छोडक़र भाग गए थे। कई माफियाओं को उन्होंने अपनी सरकार में गड्डा कर जमीन में गाड़ दिया था और भाजपा ने इन्हीं माफिय़ाओं के साथ मिलकर कांग्रेस की सरकार गिरा दी और जैसे ही शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बने तो शिवराज सरकार में यह सारे माफिया जो कांग्रेस सरकार में जमीन में गड़े थे, वह निकल कर बाहर आ गए।
नरेन्द्र सलूजा ने बुधवार को कहा कि यह शिवराज सरकार की सच्चाई है और वहीं शिवराज जी आज खुद को बुलडोजर मैन के रूप में अपने समर्थकों से प्रचारित करवा रहे हैं? जबकि पूरा प्रदेश इस सच्चाई को जानता है कि शिवराज जी ने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के बड़े-बड़े दावे किए थे, उन्हें 10 फीट गहरे गड्ढे में गाढऩे की बात की थी, लेकिन आज तक एक भी बड़े माफिया के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। शिवराज जी सिर्फ मुद्दों से भटकाने के लिए, जनता को गुमराह करने के लिए कमलनाथ की नकल करने में लगे हैं। जबकि पूरा प्रदेश जानता है कि शिवराज जी के बुलडोजर की एक आंख बंद है और उनका बुलडोजर सिर्फ राजनीतिक फायदे के हिसाब से चलता है।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम शिवराज का बुलडोजर भोपाल के बैरसिया की उस भाजपा नेत्री पर नहीं चलता है, जिसकी गौशाला में सैकड़ों गायों की भूख-प्यास से तड़प कर मौत हो गई, शिवराज जी का बुलडोजर उन्हीं के संगठन महामंत्री के भाई पर नहीं चलता है, जिन पर अशोकनगर में राशन में हेराफेरी का आरोप है, शिवराज जी का बुलडोजर उन्हीं के विधायक रामेश्वर शर्मा के बैरागढ़ के समर्थक पर नहीं चलता है, जिसके भाई पर एक नाबालिग से यौन शोषण का आरोप है। शिवराज जी का बुलडोजर राघवजी से लेकर प्रदीप जोशी, डिंडोरी के गैंगरेप वाले भाजपा नेता और हरसूद के उन भाजपा नेताओं पर नहीं चलता है, जो इंदौर में एक स्पा सेंटर में थाईलैंड की लड़कियों के साथ पकडे गये थे। शिवराज जी का बुलडोजर व्यापम के घोटालेबाज़ो पर, पेंशन के घोटालेबाजो पर, पौधारोपण के घोटाले बाजों, डंपर के घोटालेबाज़ो पर, ई-टेंडर के घोटाले बाजों पर, सिरोंज के कन्या विवाह योजना के घोटाले बाजों पर, भिंड में ओलावृष्टि के मुआवजे हड़पने वालों पर नहीं चलता है, गौशालाओं के अनुदान खाने वालों पर नहीं चलता है, गौमाताओं की मौत के दोषियों पर नहीं चलता है? यह कैसा बुलडोजर जो पार्टी देखकर, व्यक्ति देखकर, समय देखकर, चेहरा देखकर चलता है?
Dakhal News
23 March 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|