
Dakhal News

सज्जन वर्मा को बीजेपी ज्वाइन करने का न्योता,सज्जन वर्मा ने कहा शिवराज जी नहीं आने दें रहे
2018 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी मुख्यमंत्री बने कमलनाथ लेकिन डेढ़ साल के ही अंदर कमलनाथ सरकार गिर गई वजह रही कांग्रेस विधायकों का पाला बदलकर बीजेपी में शामिल होना उसके बाद से ही लगातार एक दो कांग्रेसी विधायक बीजेपी में शामिल होते आये हैं अब एक बार फिर अटकलों का बाजार गरम है क्यूंकि शिवराज सरकार की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से बातचीत के दौरान उन्हें बीजेपी में आने का न्योता दे दिया है मध्यप्रदेश की राजनीति कभी नरम तो कभी कभी गरम बानी रहती है एक बार फिर सियासी गलियारे में हलचल मची हुई है और वजह है शिवराज सरकार की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री से मिलना यशोधरा राजे सिंधिया ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से मुलाकात की और बातों ही बातों में उन्होंने सज्जन सिंह को बीजेपी ज्वाइन करने का निमंत्रण दे दिया दरअसल देवास की प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के ध्वजारोहण के मुख्य कार्यक्रम के बाद उनकी मुलाकात पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से हुई इस दौरान बात चीत करते हुए हंसी ठहाकों के बीच यशोधरा ने सज्जन सिंह को बीजेपी में शामिल होने को कहा जिस पर जवाब देते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा की हुकुम मैं तो तैयार हूं, लेकिन शिवराज सिंह नहीं आने दे रहे हालांकि ये बात बहोत हलके ढंग से कही गई लेकिन राजनीति में इसके मायने बहोत भारी हैं जरा सुनिए की दोनों के बीच क्या बात हुई।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |