Dakhal News
21 January 2025समर्थन देने वाले नेता के घर जाएंगे गृहमंत्री
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के खंडवा दौरे से पहले ही उनके कार्यक्रम पर सवाल खड़े हो रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसल्मिन यानी AIMIM ने मिश्रा के कार्यक्रम का लेटर पोस्ट करते हुए पुलिस के सामने मुसलमानों से आधे घंटे में निपट लेने की धमकी देने वाले नेता के घर गृहमंत्री के भोजन कार्यक्रम पर सवाल उठाए हैं। AIMIM का आरोप है कि ऐसा कर मुस्लिमों का नरसंहार करने के लिए सरकार खुद ही प्रेरित कर रही है। यह संविधान और लोकतंत्र पर काला धब्बा है। मुस्लिमों के साथ बड़ा अन्याय है।
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को बुरहानपुर और खंडवा के दौरे पर हैं। बुरहानपुर से खंडवा आकर शाम को स्थानीय नेता अशोक पालीवाल के घर भोजन करेंगे। यह अशोक पालीवाल वही शख्स हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले खंडवा में सीएसपी कार्यालय का घेराव किया था। हिंदू संगठनों ने कुछ मांगों को लेकर पुलिस का घेराव किया था। इस दौरान पालीवाल के साथ मौजूद एक नेता ने धमकी भरे अंदाज में कहा था कि आप आधे घंटे पुलिस को हटा लो हम इनसे निपट लेंगे।
ओवैसी की पार्टी की स्टेट यूनिट ने यह मुद्दा उठाया है। ट्वीट में कहा है कि मुस्लिमों के नरसंहार की बात करने वालों को सरकार प्रोत्साहित कर रही है। यह संविधान और लोकतंत्र पर काला धब्बा है। मुस्लिमों के साथ यह बड़ा अन्याय है। इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी ने भी इसे रीट्वीट किया।
Dakhal News
16 December 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|