
Dakhal News

जेल में मनाई जन्माष्टमी , कैदियों के लिए की घोषणा , मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा हम सभी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मध्यप्रदेश में स्वागत करने के लिए आतुर है उन्होंने कहा अमित शाह ने कश्मीर और लद्दाख को आजाद किया है उन्होंने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी और कहा जेल में बंद कैदियों की 1 माह की सजा माफ की जाएगीजन्माष्टमी के मौके पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ग्वालियर जेल पहुंचे जहां उन्होंने जन्माष्टमी पर्व की सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में केंद्रीय जेल ग्वालियर में कैदियों ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी और कृष्ण जन्म की झलकियां दिखाई गई इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कहा मध्य प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों की 1 माह की सजा माफ की जाएगी सजा की माफी में उत्तम आचरण होना और गंभीर अपराधों में संलिप्त नहीं होना जैसी पात्रता एवं नियमों की शर्तें लागू रहेंगी इसके साथ ही ग्वालियर जेल को एंबुलेंस की सौगात ,कैंटीन की सुविधा भी मिलेगी नरोत्तम मिश्रा ने कहा कृष्ण भगवान का जन्म जेल में हुआ था इसलिए हर साल मैं उनके जन्मदिन पर जेल में रहता हूँ और जन्माष्टमी मनाता हूँ इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मध्यप्रदेश आगमन पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि अमित शाह के स्वागत के लिए हम आतुर हैं उन्होंने कश्मीर से 370 धारा हटाई कश्मीर और लद्दाख को फिर आजाद किया है जांच एजेंसी के सवाल पर उन्होंने कहा संवैधानिक व्यवस्था में एजेंसियां अपना काम रही हैं
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |