Dakhal News
21 January 2025भिंड कलेक्टर को बताया बीजेपी एजेंट
नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने भिंड जिले के कलेक्टर पर चुनाव में भाजपा का एजेंट बनकर काम करने का गंभीर आरोप लगाया है। गोविन्द सिंह ने चुनाव आयोग में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की है। नतीजों से पहले सियासत में सरगर्मी तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविन्द सिंह ने भिंड के निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव पर मतदान के दिन भाजपा को फायदा पहुंचाने का गंभीर आरोप लगाया है। गोविन्द सिंह ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के खिलाफ चुनाव आयोग में लिखित शिकायत दर्ज की है और मतगणना से संजीव श्रीवास्तव को दूर रखने की अपील की है। गोविन्द सिंह ने कहा कि संजीव श्रीवास्तव बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहा है। मतगणना के वक्त भी निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव गड़बड़ी कर सकता है। इसलिए उसे मतगणना दूर रखा जाये।
Dakhal News
24 November 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|