
Dakhal News

भोपाल की दक्षिण पश्चिम सीट पर भाजपा का कब्ज़ा
भगवानदास सबनानी ने कांग्रेस के कद्दावर नेता पीसी शर्मा को हराकर भोपाल की दक्षिण पश्चिम सीट में भाजपा का परचम लहरा दिया जीत के बाद सबनानी ने कहा MP के मन में मोदी है और मोदी के मन में MP इसी मंत्र ने भाजपा को विजयी बनाया है मध्यप्रदेश में भाजपा की प्रचंड लहर में भगवान दास सबनानी ने पीसी शर्मा को 15833 मतों से हराकर भोपाल दक्षिण पश्चिम सीट पर कब्ज़ा जमा लिया है.जीत का श्रेय भगवान् दास सबनानी ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया और कहा MP के मन में मोदी है और मोदी के मन में MP इसी मंत्र ने भाजपा को विजयी बनाया है .कांग्रेस के पीसी शर्मा को निशाने पर लेते हुए सबनानी ने कहा पीसी शर्मा के खाते में एक भी उपलब्धि नहीं है उन्होंने शहर के लिए कोई काम नहीं किया पीसी शर्मा की उपलब्धि जीरो है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |