
Dakhal News

एमपी में मरीजों के लिए एम्बुलेंस नहीं ठेला व्यवस्था
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ये खबर पीड़ा दे रही हैं आप बेहद संवेदनशील मुख्यमत्री कहे जाते हैं मगर यहाँ संवेदनाये तर तर हो रही हैं आप सबसे लम्बी अवधि के मुख्यमंत्री हैं आखिर कहाँ चूक हो गई आपके शासन में मरीज मजबूर हैं एम्बुलेंस नहीं मिलती ठेले पर अस्पताल जाना पड़ता हैं सीएम साहब आपके राज में प्रजा क्यों परेशान हैं क्यो मजबूर हैं क्या वजह हैं की आप जनता के बिच जाते हैं सुबिधाओं की जनता की खुशहाली की बात करते हैं मगर जमीनी स्तर से जब ऐसी खबरे और तस्वीरें आती हैं तो हर किसी की आंखे नाम हो जाती हैं जरा इस खबर को जान लीजिये की आपके राज में हुआ क्या हैं दरअसल एक कैंसर पीड़ित मरीज का परिवार अस्पताल से एम्बुलेंस आने का इंतजार करता रहा जब लम्बे इंतजार के बाद भी एम्बुलेंस नहीं आई तो मरीज की बिगड़ती हालत को देख परिवार इतना विवश हो गया की मरीज को ठेले पर अस्पलात पहुँचाया और जब अस्पताल में ईलाज के दौरान मरीज की मृत्यु हो गई तो आपके राज में मृत व्यक्ति को शव वाहन भी नसीब नहीं हुआ आखिरकार उसी ठेले पर परिवार वालों को शव घर लाना पड़ा अस्पताल प्रबंधन ये सब मूक-दर्शक बनकर देखता रहा यह पूरा मामला छतरपुर का है मृतक का नाम महेंद्र बंसल है महेंद्र के परिवार की महिला यशोदा बंसल ने बताया की महेंद्र का इलाज लंबे समय से जबलपुर में चल रहा था लेकिन उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार न होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें घर ले जाने की सलाह दी घर पर महेंद्र की तबियत ज्यादा बिगड़ने के कारण जब एम्बुलेंस नहीं मिली तो ठेले पर अस्पताल ले जाना पड़ा जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई एम्बुलेंस न मिलने के कारण शव को ठेले पर घर लाना पड़ा यशोदा ने बताया की हमने कई बार एम्बुलेंस के लिए 108 पर कॉल किया लेकिन वहां से हमें कोई उत्तर नहीं मिला अब इस मामले में बीएमओ ने अपना पल्ला झाड़ लिया हैं बीएमओ ललित उपाध्याय का कहना हैं की शव वाहन की मरीज के परिजन ने डिमांड ही नहीं की थी और यह नगर पालिका के अधिकार क्षेत्र में आता है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |