
Dakhal News

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कांग्रेस के खून में अंग्रेजों का डीएनए है और उन्होंने हमेशा फूट डालो-राज करो की राजनीति की है। डॉ. अंबेडकर को लेकर मचे सियासी बवाल के बीच उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर जी के विचारों को जमीन पर उतारने का काम किया है।
भोपाल में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीडी शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब की हमेशा सामाजिक और राजनितिक उपेक्षा करने वाले कांग्रेस के नेता आज वोट बैंक की खातिर बाबा साहेब को अपना कहने का ढोंग कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश मे नकरात्मक माहौल बनाने की कोशिश कर रही है।
वीडी शर्मा का कांग्रेस पर ज़ोरदार हमला
बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया है, आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और उसका 'टूलकिट गैंग' भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बयानों को तोड़-मरोड़ कर समाज में विभाजन फैलाने का काम कर रहा है। उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ निंदा की, और कहा कि चुनावों में हार से बौखलाए कांग्रेस ने लोकतंत्र के मंदिर, संसद को भी अपनी साजिश का केंद्र बना लिया है।
वहीं, दिग्विजय सिंह द्वारा बाबा साहब के अपमान के आरोपों पर पलटवार करते हुए वीडी शर्मा ने सवाल उठाया कि कांग्रेस ने बाबा साहब को भारत रत्न क्यों नहीं दिया, जबकि बीजेपी ने उन्हें यह सम्मान दिया। उन्होंने कांग्रेस से मांग की कि वह बाबा साहब के अपमान के लिए जनता से माफी मांगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |