Dakhal News
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर में किसानों से मुलाकात की और उनके योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि पहले जेवर गुंडागर्दी के लिए जाना जाता था, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं और यहां के विकास की दिशा नई है।
2017 से पहले जेवर में कानून-व्यवस्था की समस्याएं थीं, लेकिन अब जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण से इस क्षेत्र को एक नई पहचान मिली है। एयरपोर्ट लगभग तैयार हो चुका है और अप्रैल 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री ने किसानों को विकास के पहले स्तंभ बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के समग्र विकास का श्रेय किसानों को जाता है। आने वाले 10 सालों में जेवर एक प्रमुख विकसित क्षेत्र बनेगा, और जेवर एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा, जिससे यहां के किसानों का उत्पादन, जैसे फल, सब्जियां और अनाज, दुनिया भर में भेजा जाएगा। इस परियोजना में किसानों की बड़ी भूमिका रही है, जिन्होंने अपनी जमीनें दीं और इस एयरपोर्ट के निर्माण को संभव बनाया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |