Dakhal News
छतरपुर विधायक ललिता यादव ने अपनी एक अनोखी पहल से सभी को हैरान कर दिया। विधायक ने आम नागरिक की तरह चौक बाजार में पहुंचकर मंगोड़ी के ठेले पर खुद मंगोड़ी बनाई। यह कदम उन्होंने बाजार में व्यापारियों की समस्याएं सुनने के दौरान उठाया।
ललिता यादव ने बाजार में भ्रमण करते हुए व्यापारियों के साथ मिलकर मंगोड़ी बनाई और उन्हें खुद खिला भी दिया। इस दौरान उन्होंने कहा, "हमारी विधानसभा हमारा परिवार है और परिवार की इच्छाओं को पूरा करना हमारा दायित्व है। अगर परिवार चाहता है कि कुछ बनाकर खिलाओ, तो एक मां और बहन के रूप में यह दायित्व निभाना चाहिए।"
इस अनोखे कदम के पीछे विधायक का उद्देश्य यह था कि वह आम जनता के बीच जाकर उनके साथ जुड़ें और उनके दुःख-दर्द को समझें। व्यापारियों और बाजारवासियों के साथ इस तरह की साझा गतिविधि से उन्होंने यह भी संदेश दिया कि जनता से जुड़ने का सबसे अच्छा तरीका उनके साथ घुलमिलकर काम करना है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |