Dakhal News
21 January 2025
कमलनाथ देंगे पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर, शिवराज ने सिंधिया से बनाई सौदा करके सरकार
कमलनाथ ने मंगलवार को छिंदवाड़ा के परासिया में 'नारी सम्मान योजना' लॉन्च की | कांग्रेस की यह योजना शिवराज सरकार की 1000 रुपए हर महीने देने वाली 'लाडली बहना योजना' के मुकाबले में लाइ गई है | कमलनाथ ने पांच सौ रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने और मध्यप्रदेश में जितनी भी बंद खदाने हैं, उनकी लीज निरस्त कर जमीन गरीबों को देने की भी घोषणा की | शिवराज सरकार की एक हजार रुपये महीने वाली लाड़ली बहाना योजना के मुकाबले कांग्रेस के कमलनाथ ने डेढ़ हजार महीना देने वाली नारी सम्मान योजना की घोषणा की कमलनाथ ने ने मंच से घोषणा करते हुए कहा, हमारी सरकार बनती है तो मध्यप्रदेश में जितनी भी बंद खदाने हैं, उनकी लीज निरस्त कर जमीन गरीबों को देंगे | कांग्रेस की स्कीम में 1500 रुपए हर महीने देने का वादा है | वहीँ घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा | ‘नारी सम्मान योजना’ के फॉर्म कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर-घर जाकर भरवाएंगे | कांग्रेस का कहना है कि मध्यप्रदेश में सरकार बनने के बाद इस योजना का लाभ महिलाओं को मिलने लगेगा | उन्हें न तो कहीं भटकने की जरूरत है, न कतार में लगने की, रजिस्ट्रेशन फॉर्म घर पर ही भरवाकर रसीद दी जाएगी कांग्रेस का दावा है कि सरकार आने पर कांग्रेस महिलाओं को सालभर के 18 हजार रुपए देगी | सिलेंडर पर सालभर में 7200 सब्सिडी देगी | इस तरह कांग्रेस महिलाओं को सालभर में 25 हजार रुपए की मदद देगी | कमलनाथ ने कहा मध्यप्रदेश में BJP के पास बचा क्या है? पुलिस, पैसा और प्रशासन याद रखें कल के बाद परसों आता है | पुलिस, पैसा और प्रशासन का आप जो उपयोग करना चाहते हैं, 5 महीने में कर लें | कमलनाथ ने BJP और CM शिवराज सिंह चौहान पर हमला करते हुए कहा, 2018 में हमने वोट से सरकार बनाई, इन्होंने सौदे से सरकार बनाई | मैं मुख्यमंत्री था, सौदा कर सकता था, लेकिन मैंने कहा- कुर्सी जाना है, तो जाए | आज जब हम इनसे सवाल करते हैं, तो कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? मोदी जी अगर आप स्कूल गए, तो वो स्कूल कांग्रेस ने बनाया था, शिवराज जी, अगर आप कॉलेज गए, तो वो कॉलेज कांग्रेस ने बनाया था |
Dakhal News
9 May 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|