Dakhal News
21 January 2025
रोजेदारों के बीच बैठकर ओछी राजनीति न करें नाथ
गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोला है | डॉक्टर मिश्रा ने कहा की जनता कमलनाथ और उनकी पार्टी की दोहरी नीति को अच्छे से समझती है | की कैसे कमलनाथ एक तरफ हनुमान जयंती का कार्यक्रम करा रहे हैं | दूसरी तरफ वह रोजा इफ्तार पार्टी में जा रहे है | कमलनाथ के बयानों को लेकर मध्यप्रदेश की सियासत में खलबली मची हुई है | कभी शिवराज तो कभी उनके मंत्री कमलनाथ पर तीखे प्रहार कर रहे है | अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर वार करते हुए कहा की रोजेदारों के बीच बैठकर कमलनाथ का राजनीति करना ठीक नहीं | यह कोई कांग्रेस की मीटिंग नहीं थी | जो वो ऐसे उल-जलूल बयान दे रहे थे | आप अपनी पार्टी को भले ही एक नहीं रख पाए | लेकिन देश को तो एक रहने दीजिये | आपके बयानों से भय का वातावरण बनता है | और दंगा फसाद होता है | गृहमंत्री ने कहा की जनता कांग्रेस और कमलनाथ की राजनीति बखूबी समझती है की कैसे ये एक तरफ हनुमान जयंती का कार्यक्रम करा रहे हैं | वही दूसरी तरफ रोजा-इफ्तार पार्टी में शामिल हो रहे हैं | वही गृहमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में विपक्षी दलों की याचिका ख़ारिज होने को लेकर कहा की इन सभी लोगों को समझ लेना चाइये की कानून सबके लिए एक जैसा है| वह किसी परिवार पार्टी के लिए नहीं बदलेगा | गृहमंत्री डॉक्टर मिश्रा ने कहा की 16 अप्रैल को ग्वालियर में बाबासाहेब आंबेडकर महाकुंभ आयोजित किया जायेगा है | इसमें सभी मंत्री गण मौजूद रहेंगे | यह कार्यक्रम अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकार की बात पहुंचाने और उनकी बात सुनने के लिए आयोजित किया गया है | जिससे उनके बीच कोई भ्रम ना रहे और सरकार और जनता के बीच संवाद बना रहे |
Dakhal News
6 April 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|