Dakhal News
21 January 2025भजन मंडली के माध्यम से गिनाई जा रही उपलब्धियां बीजेपी राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से डर रही है
साल 2018 में आदिवासियों के सहारे सत्ता में आने वाली कांग्रेस 2023 में बापू के कंधे का सहारा लेगी गणशि जयंती से से गांधी चौपाल का आयोजन शुरू हो गया है इसके माध्यम से कांग्रेस के कार्यकर्ता बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, सहित तमाम मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे इस मौके पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी में गुटबाजी साफ़ तौर पर दिख रही है कोई ज्योतिरादित्य की ओर भाग रहा है तो कोई कहीं और जा रहा है।
मप्र में सत्ता की कुंजी ढूंढती कांग्रेस को अब 'गांधी का सहारा' है कांग्रेस का बेड़ा पार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विचारधारा लगाएगी कांग्रेस गांधी चौपाल लगाकर प्रदेश में विचारधारा की अलख जगा रही है इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी "रामधुन" और "रघुपति राघव राजा राम" गाते हुए नजर आये कांग्रेस की "गांधी चौपाल" गांव-गांव में जनता के बीच पहुँच रही है भजन मंडली के माध्यम से लोगों को 70 साल की उपलब्धियां बताई जा रही हैं कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार समेत तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने पर फोक किया है 23000 ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस गांधी चौपाल लगा रही है।
इस मौके पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की चिंतन शिविर में गुटबाजी देखने को मिली कई मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ भाग रहे हैं तो कई दूसरी ओर उन्होंने कहा अगर चिंतन करना ही था तो हॉल बने हुए हैं वहां कर लेते रातापानी जाने की जरूरत क्या है वर्मा ने कहा बीजेपी को राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा से डर लग रहा है यह यात्रा दिसंबर में मध्यप्रदेश आएगी जिससे बीजेपी डरी हुई है वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को लेकर कहा कि यह ख़ुशी की बात है खड़गे का अध्यक्ष बनना तय हैअब पार्टी को देश के उत्तरी क्षेत्र में भी ध्यान देने की जरूरत है।
Dakhal News
2 October 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|