Dakhal News
आम आदमी पार्टी ने जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और जिला कलेक्ट्रेट भवन के स्थान परिवर्तन और रामनगर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मांग उठाई। लोगों का कहना है कि कलेक्ट्रेट जिले के बीचों-बीच होना चाहिए।
मैहर में रामनगर क्षेत्र के लोगों ने नए निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन को लेकर आपत्ति जताई। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि जिले की भौगोलिक स्थिति के अनुसार कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण जिले के बीचों-बीच होना चाहिए, ताकि जिले के हर क्षेत्र के लोगों को कलेक्ट्रेट पहुँचने में आसानी हो।
ज्ञापन में सुझाव दिया गया कि नए भवन का निर्माण मैहर के नंदन ब्लॉक और अमरपाटन ब्लॉक के बीच किया जाए, ताकि क्षेत्रीय संतुलन बना रहे और जिले के विकास को गति मिल सके। इसके अलावा, रामनगर क्षेत्र की जनता की विभिन्न समस्याओं के बारे में भी एसडीएम को अवगत कराया गया। ज्ञापन में खाद आपूर्ति में कमी, बढ़े हुए बिजली बिल, और टीन शेड में व्यापार कर रहे व्यापारियों की समस्याओं को लेकर मांग की गई है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |