
Dakhal News

नर्मदा नदी में बनने वाले बांध का विरोध
नर्मदा नदी में बनने वाले राघोपुर मरवारी बांध का ग्रामीण जमकर विरोध कर रहे हैं। आदिवासी ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे जबलपुर अमरकंटक मार्ग पर चक्का चक्का जाम कर दिया और बांध निर्माण निरस्त करने की मांग की ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के राज में आदिवासी पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं। अपर नर्मदा परियोजना के तहत नर्मदा नदी में बनने वाले राघोपुर मरवारी बांध के सर्वे का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे जबलपुर अमरकंटक मार्ग के टिकरिया गांव में चक्का जाम कर दिया। इस दौरान नेशनल हाईवे पर करीब तीन घंटे लम्बा जाम लगा रहा और वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। ग्रामीणों की मांग है कि नर्मदा नदी में होने वाले बांध निर्माण को निरस्त किया जाये। आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष अमर सिंह मार्को ने कहा कि, शासन प्रशासन नियमों की अनदेखी कर रहा है। वही इस मामले में डिंडोरी के भाजपा अध्यक्ष अवध राज बिलेया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासी ग्रामीणों के साथ खड़ी है। वो इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बांध निर्माण रोकने की अपील करेंगे। साथ ही उन्होंने आम आदमी के नेता पर मामले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |