Dakhal News
21 January 2025
लालकुआँ: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन तिराहे पर एकत्र होकर कारोबारी गौतम अडानी का पुतला फूका। इस दौरान आक्रोशित कांग्रेसियों ने अडानी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुन्दन सिंह मेहता ने इस अवसर पर कहा, "देश के सबसे बड़े उद्योगपति गौतम अडानी देश का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी है।" उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी की भाजपा सरकार केवल अडानी और अनिल अंबानी के लिए काम कर रही है, और देश के तमाम संसाधनों को इन उद्योगपतियों के हाथों में सौंप दिया है।
मेहता ने कहा, "अमेरिका में अडानी की वजह से भारत का नाम झुका है। ऐसे भ्रष्टाचारी पर कड़ी कार्रवाई कर उसे जेल भेजना चाहिए, लेकिन मोदी सरकार उसे बचाने में लगी हुई है।"
इसके साथ ही, उत्तराखंड में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। पार्टी नेताओं ने चेतावनी दी कि इससे उपभोक्ताओं का शोषण होगा और राज्य सरकार गौतम अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए यह कदम उठा रही है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को लेकर व्यापक जन जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया है और कहा कि वे अपने अभियान को जारी रखेंगे, ताकि आम जनता को इस विषय में सही जानकारी मिल सके और उनका शोषण न हो।
Dakhal News
24 November 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|