भाजपा ने सिंधिया के मसले पर सांसद यादव को समझया
भाजपा ने सिंधिया के मसले पर सांसद यादव को समझया

ऑल इज  वेल के पीछे दबा है ऑल इज नॉट वेल

क्या भाजपा संगठन सिंधिया को ऐसे समझा पायेगा,गुना संसद केपी यादव को भले ही भाजपा संगठन ने समझा दिया हो लेकिन क्या भाजपा संगठन सिंधिया को समझा पायेगा कि वे अपनी ही पार्टी के संसद  की अनदेखी न करें सिंधिया के दबाव में केपी यादव चुप जरूर हैं लेकिन यादव समाज सिंधिया से नाराज है सांसद यादव के ऑल इज  वेल के पीछे  ऑल इज नॉट वेल दबा हुआ है भाजपा के केपी यादव ने लोकसभा चुनाव में ग्वालियर के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके ही गढ़ गुना और शिवपुरी में धूल चटा दी थी   इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भाजपा में आ जरूर गए हैं लेकिन वे अपनी हार को भूले नहीं हैं यही वजह के यादव हमेश सिंधिया की आँख की किरकिरी बने रहते हैं सिंधिया के शिवपुरी में सार्वजानिक मंच से माफ़ी वाले मसले से भाजपा हाईकमान खुश नहीं हैं भाजपा के सीनियर लीडर्स का मानना है सिंधिया को उस बायान की जरुरत नहीं थी पहले वो बयान सुन लीजिये सिंधिया के इस बेवजह और बेमौसम माफ़ी के बाद गुना शिवपुरी से भाजपा के सांसद केपी यादव का आग बबूला होना लाजिमी था सिंधिया की बातें यादव को मूर्खता लगीं और यादव सिंधिया पर भड़क गए  यादव के बयान के बाद सिंधिया समर्थक भड़क गए और ये मामला भाजपा संगठन तक पहुँच गया पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने गुना-शिवपुरी के सांसद केपी यादव को भोपाल तलब करके फटकार लगाई  और   उन्हें समझाइश दी कि आगे से कोई भी ऐसा बयान सामने नहीं आना चाहिए, जिससे पार्टी की छवि व नेताओं पर कोई असर पड़े वैसे ये सब तो होना सिंधिया के साथ भी चाहिए था इस घटनाक्रम की जड़ में तो सिंधिया का ही बयान है इस सब से गुना शिवपुरी संसदीय इलाके के लोग सिंधिया से खफा हैं लोगों का कहना है यादव जैसे आम भाजपा नेता से हार के बाद से ही सिंधिया बौखलाए हुए हैं समझाइश के बाद यादव कह रहे हैं सब कुछ ठीक है मतलब ऑल इज  वेल लेकिन इस  ऑल इज  वेल  के  पीछे कुछ भी  ऑल इज  वेल नहीं है। 

Dakhal News 28 May 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.