Dakhal News
21 January 2025भोपाल। ग्वालियर के सिविल अस्पताल हजीरा को कायाकल्प योजना के तहत पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही चिकित्सकीय सुविधाओं की श्रेणी में मध्यप्रदेश में इसे द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों, मैरामेडीकल स्टाफ के साथ-साथ अस्पताल को साफ-सुथरा रखने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले सफाई मित्रों का पुष्पाहार पहनाकर नमन करके सम्मान किया। साथ ही उनके श्रेष्ठ कार्य के लिये बधाई भी दी।
ऊर्जा मंत्री तोमर शुक्रवार को प्रात: रेलमार्ग से ग्वालियर पहुंचे और रेलवे स्टेशन से ही सीधे हजीरा अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों के साथ ही समस्त स्टाफ को प्रदेश में अच्छी रैंकिंग प्राप्त करने पर बधाई दी। ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि सिविल अस्तपाल हजीरा के चिकित्सक और स्टाफ जिन्होंने अस्पताल आने वाले सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराईं और कायाकल्प योजना के तहत अस्पताल का कायाकल्प करने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई, वे सभी बधाई के पात्र हैं। ऊर्जा मंत्री तोमर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी भेंट की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने सीएमएचओ मनीष शर्मा और हजीरा सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के साथ अस्पताल में सुविधाओं में बढोत्तरी करने के संबंध में चर्चा की।
Dakhal News
1 April 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|