भाजपा नेता ने बुजुर्ग के साथ क्या किया

भाजपा की सरकार में ये कैसा जंगलराज  
नीमच से दिल दहलाने वाली खबर आई भाजपा नेता ने एक  बुजुर्ग को इस तरह पीटा की उसकी जान  चली गई बताया जा रहा है की बुजुर्ग पर होने का शक था और बुजुर्ग से आधार कार्ड मांगा जा रहा था वहीं अब सरकार का बयान आया है की अपराधी पर कार्रवाई कर दी गई है नीमच में भाजपा का जंगलराज चल रहा है वहां पर मुसलमान होने के शक में  एक 65 वर्षीय बुजुर्ग  भंवरलाल जैन  की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई  मामले में भारतीय जनता पार्टी की एक पूर्व पार्षद के पति भाजपा नेता दिनेश कुशवाह और उसके साथी का नाम आरोपी के तौर पर आया है  दरअसल, यह मामला 19 तारीख की रात का ह  घटना से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद  यह केस गर्माया  वीडियो क्लिप में सफेद रंग की शर्ट पहने एक बुजुर्ग नजर आ रहे थे  जिनसे एक व्यक्ति नाम और वह कहां से आया है इसके बारे में  पूछा जा रहा था  बुजुर्ग  अपना परिचय ठीक से नहीं दे पाए  बीजेपी नेता ने  बार-बार उन्हें तमाचा मारा धमकाया भी बीजेपी नेता ने बुजुर्ग को मारते हुए , “आधार कार्ड निकालने को कहा बीजेपी नेता आधार कार्ड तो ऐसे मांग रहे थे जैसे वो खुद आधार कार्ड जेब में रखकर घूमते हों इसके बाद  पार्षद पति ने बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या कर दी मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा आरोपी पर कार्रवाई की जा चुकी है नीमच की घटना में दिनेश कुशवाहा को चिन्हित किया गया है और उस पर धारा 302 और 304 में केस रजिस्टर किया गया है

Dakhal News 21 May 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.