Dakhal News
21 January 2025सीएम ने पं. दीनदयाल की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
पं.दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर लालघाटी स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए विशेष है आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि है जिन्होंने जनसंघ की स्थापना से लेकर अंतिम सांस तक अपने जीवन को यज्ञ में आहुति की तरह समर्पित करते हुए देश नहीं पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति की पताका फहराई और राजनीति का एक बड़ा दर्शन दिया इस दर्शन को विश्व, एकात्मक मानव दर्शन के रूप में जानता है गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में बदलाव आये, उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों और उनका जीवन सफल हो ऐसे हर संभव प्रयास करना इस दर्शन का मूल भाव है सभी के कल्याण के सुंदर विचार लेकर जिन्होंने राजनीतिक यात्रा का नेतृत्व किया ऐसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में समर्पण दिवस का आयोजन हम सबको गौरान्वित करने वाला है डॉ. यादव ने भाजपा द्वारा आरंभ आजीवन सहयोग निधि संग्रहण में अपना योगदान भी दिया डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि आज ही के दिन झाबुआ में यशस्वी प्रधानमंत्री, वैश्विक नेता तथा सर्वाधिक लोकप्रिय नरेंद्र मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को सार्थक करते हुए प्रदेश के पिछड़े क्षेत्र व आदिवासी अंचल के झाबुआ पधार रहे हैं मोदी का मानना है कि पिछड़े से पिछड़े व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने के लिए उनके पास जाना होगा आज झाबुआ में जनजातीय बंधुओं के बड़े कुंभ का आयोजन है
Dakhal News
11 February 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|