
Dakhal News

केजरीवाल सबसे बड़े नौटंकीबाज़
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा की कमलनाथ खुद को संसदीय ज्ञान में महारथी बताते हैं और सदन में पहले ही दिन अनुपस्थित रहे कमलनाथ सदन के भाषण को बकवास कहते है एक दिन ऐसा होगा की जनता कांग्रेस को बकवास बताएगी कमलनाथ को भी ताकत वही सदन देता है जिसे वो बकवास बता रहे है इस दौरान उन्होंने केजरीवाल पर भी निशाना साधा और उन्हें नौटंकीबाज बताया।
गृहमंत्री डॉ नारोत्तम मिश्रा के निशाने पर कमलनाथ के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी रहे मिश्रा ने कहा की केजरीवाल से बड़ा नौटंकीबाज देश में क्या दुनिया में कोई नहीं है दिल्ली की जनता उनकी भ्रम पैदा करने वाली राजनीति को समझ चुकी है अब यह ज़्यादा दिन तक नहीं चलने वाली है अब केजरीवाल जी एक्सपोज़ हो गए है।
मिश्रा ने आरएसएस की नेकर में आग लगाने वाली कांग्रेस की बात पर कहा की बटवारे के समय पर जिस पार्टी ने आग लगायी 84 के दंगो पर जिसने सिखों के गले में टायर डालकर आग लगायी अगर वह लोग निकर में आग लगा रहे है तो अचम्भा कैसा, डॉ मिश्रा ने विधानसभा मानसून सत्र पर कमलनाथ के लिए कहा क्या कहें, खुद को संसदीय ज्ञान में महारथी बताते हैं और सदन से पहले ही दिन गायब हैं वो खुद को सदन का मर्मज्ञ ज्ञाता बताते हैं सदन के भाषण को बकवास कहते है एक दिन ऐसा होगा की जनता कांग्रेस को बकवास बताएगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |