Dakhal News
सांसद केपी यादव ने कहा सिंधिया बहुत मुर्ख हैं
मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में कभी केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी रहे गुना से बीजेपी सांसद केपी यादव ने सिंधिया पर जोरदार हमला किया है। सांसद यादव ने सिंधिया पर वार करते हुए उन्हें मूर्ख बताया और कहा की सिंधिया को पता नहीं है। कब क्या बोलना है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मुझसे जाने-अनजाने में जो भी गलतियां हुई हो उसके लिए मुझे क्षमा करें। मैंने जो भी गलतियां की हैं। उसके लिए में माफी मांगता हूं। अब सिंधिया का यूँ मंच पर खड़े होकर माफी मांगना उनके पुराने साथी बीजेपी सांसद केपी यादव को रास नहीं आया। केपी यादव ने कहा की भीड़ में कुछ लोग मुर्ख होते है। जिन्हे यही नहीं पता की मंच पर क्या बोलना है। यह खुद को बहुत बुद्धिजीवी समझते हैं। पर है नहीं केपी यादव ने कहा की ये माफी किस बात की मांग रहे हैं। केंद्र और राज्य दोनों में भाजपा की सरकार है और गुना की जनता ने अपने मतों का प्रयोग करके भाजपा के सांसद को जिताया है। अब इनको इतना ही है तो जिस पार्टी में थे। उसी में रहते और फिर चुनाव लड़ते भाजपा के प्रतिनिधि के खिलाफ केपी यादव के इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी सिंधिया पर और हमलावर हो गई है। केपी यादव के बयानों का वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा की गद्दारी का यही नतीजा होता है। अब महाराज घर के रहे न घाट के।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |