
Dakhal News

माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में हाल ही में लोकपाल की नियुक्ति के बाद से विवाद उठ खड़ा हुआ है। एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने इस नियुक्ति पर कड़ा विरोध जताया है। उनका कहना है कि नियुक्त लोकपाल सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ और धर्म से संबंधित विवादास्पद पोस्ट कर रहे हैं, जो कि उचित नहीं है।
चौकसे ने यह आरोप भी लगाया कि लोकपाल को आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का एजेंट बनकर काम करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर लोकपाल को ऐसे कार्यों में शामिल होना है, तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
इस विवाद के बाद चौकसे ने कमिश्नर को लिखित आवेदन दिया और उनसे इस मामले में कार्रवाई की मांग की। चौकसे ने यह भी बताया कि उनकी पार्टी के कुछ सदस्यों ने पहले ही लोकपाल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष का यह भी कहना है कि अगर लोकपाल की भूमिका में ऐसे विवाद खड़े होते रहे, तो यह विश्वविद्यालय के माहौल के लिए ठीक नहीं होगा। उन्होंने कमिश्नर से उम्मीद जताई है कि इस मामले में जल्द से जल्द उचित कदम उठाए जाएंगे।
यह मामला विश्वविद्यालय के प्रशासनिक मामलों से जुड़ा है और आने वाले दिनों में यह देखा जाएगा कि क्या इस पर कोई ठोस कार्रवाई होती है या यह विवाद और बढ़ता है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |