Dakhal News
21 November 2024महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव का आज शंखनाद होने जा रहा है. महाराष्ट्र और झारखंड में कब चुनाव होंगे, कुछ देर में इसका जवाब मिल जाएगा. चुनाव आयोग अब से कुछ देर में महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर देगा. चुनाव आयोग दोपहर 3:30 बजे इस बाबत प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की पूरी डिटेल देगा. महाराष्ट्र और झारखंड के साथ ही वायनाड उपचुनाव और अन्य राज्यों के कुछ उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल पांच जनवरी को समाप्त होने वाला है. चुनाव आयोग जैसे ही तारीखों का ऐलान करेगा, आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगा. तो चलिए जानते हैं महाराष्ट्र और झारखंड में कब चुनाव होंगे.
झारखंड में पिछले चुनाव में क्या था रिजल्ट
झारखंड में साल 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के गठबंधन ने राज्य की 81 में से 47 सीट जीतकर बहुमत हासिल किया था. इसके बाद हेमंत सोरेन दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने. इस चुनाव में भाजपा 25 सीट पर सिमट गई थी और तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास भी चुनाव हार गए थे.
महाराष्ट्र और झारखंड में कब होंगे चुनाव?
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया. अब बारी महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की है. नवंबर का महीना चुनावी महीने होने वाला है. महाराष्ट्र में अभी जहां एनडीए यानी महायुती की सरकार है, वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विपक्ष की सरकार है.
महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर क्या है अपडेट
महाराष्ट्र में सीटों को लेकर अभी पेच फंसा हुआ है. एक ओर महायुती को सीट शेयरिंग फॉर्मूला पर मंथन करना बाकी है, दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी में भी सीटों पर पेच फंसा है. महायुती में एकनाथ शिंदे की शिवसेना अधिक सीट मांग रही है तो महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस बड़ा भाई बनना चाहती है. यहां उद्धव गुट की शिवसेना मानने को तैयार नहीं है.
महाराष्ट्र में इस बार दिलचस्प है मुकाबला
महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है. महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा इस चुनाव में गरमा सकता है. महाराष्ट्र की 288 सीटों के चुनाव के लिए सालों बाद नया समीकरण बनेगा. राज्य में 29 अनुसूचित जाति और 25 अनुसूचित जनजाति के लिए सीट आरक्षित हैं. पहले यहां मुकाबल तकरीबन त्रिकोणीय ही होता रहा है. शरद पावर के कांग्रेस से छोड़ने और एनसीपी गठन के बाद से. लेकिन, इस बार स्थिति बदल गई है.
महाराष्ट्र में कितने चरण में हो सकते हैं चुनाव
सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र में एक या दो चरण में मतदान हो सकता है. हालांकि, अधिक संभावना एक चरण की ही जताई जा रही है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने सारी तैयारी कर ली है और आज तारीख के साथ-साथ पूरी डिटेल भी सामने आएगी.
झारखंड में कितनी सीटें, कब खत्म हो रहा कार्यकाल
झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है. झारखंड में कुल विधानसभा सीटों की संख्या 81 है. यहां बहुमत का आंकड़ा 42 है. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां कमर कस चुकी हैं. सभी 81 विधानसभा सीटों पर नेता प्रचार में जुटे हुए हैं. इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला है.
झारखंड में कितने चरण में हो सकते हैं चुनाव
झारखंड में एक से तीन चरणों में मतदान हो सकता है. हालांकि, दो चरणों में चुनाव की संभावना अधिक है. पिछली बार यानी 2019 के चुनाव 30 नंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में संपन्न हुए थे.
महाराष्ट्र में कितनी सीटें हैं ?
महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है. महाराष्ट्र में विधानसभा सीट की 288 सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा यहां 145 है. महाराष्ट्र में महायुती और महाविकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर है. लोकसभा चुनाव में महायुती का प्रदर्शन बढ़िया नहीं रहा था. वहीं महाविकास अघाड़ी लोकसभा चुनाव के नतीजों से जोश में है.
छठ पूजा और दीवाली का रखा जाएगा ध्यान
सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग दीपावली और छठ पूजा को ध्यान रखते हुए तारीखों का ऐलान करेगा, क्योंकि, त्योहारों के दौरान महाराष्ट्र में काम करने वाले झारखंड-बिहार के मतदाता अपने घर लौट जाते हैं. इसलिए, चुनाव आयोग नवंबर के दूसरे हफ्ते के अंत में चुनाव कराने की योजना बना सकता है, जिससे प्रवासी मतदाताओं को त्योहारों के बाद वापस आने का समय मिल सके.
कब शुरू होगी चुनाव आयोग की पीसी
साढ़े तीन बजते ही चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर देगा. इस दौरान चुनाव आयोग चुनाव प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा करेगा, जिसमें मतदान की प्रक्रिया, चुनावी सुरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल होंगी. इससे पहले, महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव संबंधी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. निर्वाचन आयोग की टीम ने कुछ समय पहले दोनों राज्यों का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण किया था.
उपचुनाव की तारीखों का भी होगा ऐलान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और झारखंड चुनाव पर चुनाव आयोग का फोकस तो रहेगा. साथ ही निर्वाचन आयोग दो विधानसभा चुनावों के अलावा, तीन लोकसभा और कम से कम 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा कर सकता है, जो विभिन्न कारणों से रिक्त हैं. लोकसभा की जो तीन सीटें रिक्त हैं उनमें केरल में वायनाड, महाराष्ट्र में नांदेड़ और पश्चिम बंगाल में बशीरहाट सीट शामिल है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली सीट से जीत दर्ज की थी. राहुल गांधी ने वायनाड सीट खाली कर दी थी और रायबरेली सीट को बरकरार रखा था. नांदेड़ सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस सांसद वसंत चव्हाण और बशीरहाट सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद हाजी शेख नुरुल इस्लाम के हाल में निधन के बाद इन सीट पर चुनाव कराना आवश्यक हो गया है.
कुछ देर में चुनाव की तारीखों का ऐलान
नमस्कार. न्यूज18 के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. आज का लाइव ब्लॉग विधानसभा चुनावों के शेड्यूल पर है. महाराष्ट्र (Maharashtra Assembly election Date) और झारखंड (Jharkhand Chunav Date) में विधानसभा चुनावों की तारीखों की कुछ देर में घोषणा होगी. चुनाव आयोग मंगलवार को 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इसके साथ ही चुनाव आयोग कुछ उपचुनावों की तारीखों का भी ऐलान कर सकता है. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है. वहीं झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 5 जनवरी को खत्म होगा.
Dakhal News
15 October 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|