
Dakhal News

मस्जिदों से जबरिया हटाए लाउडस्पीकर
छतरपुर में मुख्यमंत्री मोहन यादव के लाउडस्पीकर हटाने वाले आदेश का विरोध शुरू हो गया है। मुस्लिम समाज के लोगों ने इस मसले पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और इस आदेश पर ऐतराज जताया। छतरपुर मे एमपी के सीएम डाँ. मोहन यादव के लाउडस्पीकर पर दिये आदेश का विरोध हुआ है। मुस्लिम समाज के लोगो ने आज कलेक्टर जनसुनवाई मे ज्ञापन देते हुये मांग की मस्जिदों सहित मंदिरो से प्रशासन की टीम जबरदस्ती लाउडस्पीकर उतरवा रही है। एमपी सरकार ने ऐसा कोई आदेश नही दिया है जिसमे लाउडस्पीकर को धामिँक स्थलो से उतरवाया जाये। क्योंकि जो आदेश आया है उसमे परमीशन के तहत तय मापदंडों पर लाउडस्पीकर बज सकते हैं। लाउडस्पीकर हटाने से उनकी धामिँक गतिविधियां प्रभावित हो रही है ,जिसका वह विरोध करते है। वही प्रशासन का कहना है कि शासन के निदेश है कि अब कोई भी लाउडस्पीकर बिना अनुमति के नही बजेंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |