Dakhal News
21 January 2025मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार अब एक और नवाचार करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के मुताबिक मध्य प्रदेश में जल्दी ही “पर्यटन पुलिस” का गठन होगा। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकारी मीडिया को बताते हुए कहा कि प्लानिंग का खुलासा किया।
हरियाणा में पिछले दिनों 2 दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया गया। गृह मंत्रियों की बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्बोधित किया। जिसमें उन्होंने पुलिस से जुड़े बहुत सुझाव दिए। बैठक में शामिल होकर लौटे मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात की। अपनी नियमित प्रेस ब्रीफिंग में डॉ नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सवार दिए गए सुझावों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जैसे प्रधानमंत्री जी वन नेशन, वन राशन का कॉन्सेप्ट लेकर आये वैसे ही पुलिस के लिए वन ड्रेस वन नेशन का सुझाव दिया है और इस पर अधिकतर गृह मंत्रियों ने सहमति जताई है। प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया लिए पर्यटन पुलिस होनी चाहिए, ऐसे लोग जो कई देशी विदेश भाषाएँ जानते हों उन्हें पर्यटन पुलिस के लिए भर्ती किया जाये। उन्होंने पुलिस क्वार्टर को लेकर भी महत्वपूर्ण सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि जहाँ प्राइम लोकेशन पर पुलिस की जमीन है वहां मल्टी स्टोरी बनाइये, नीचे थाना हो और ऊपर पुलिस के क्वार्टर हो। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार पर्यटन पुलिस और मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के नीचे थाना बनाने के मामले में पहल करने जा रही है। हमने सोमवार को बैठक बुलाई है जिसमें इसपर विस्तार से चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि इस बैठक में मध्य प्रदेश से ड्रग माफिया को नेस्तनाबूत करने पर भी रणनीति बनेगी।
Dakhal News
30 October 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|