Dakhal News
रतलाम में होने वाले आदिवासी महा आंदोलन से पहले विधायक कमलेश्वर डोडियार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिला प्रशासन ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी, फिर भी वे आंदोलन की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह प्रदर्शन शहर से बाहर बंजली हवाई पट्टी पर होना था, लेकिन उससे पहले ही विधायक कमलेश्वर डोडियार को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने उनके साथ बैठे साथियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विधायक ने 11 दिसंबर को महा आंदोलन का ऐलान किया था, जिसमें राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक, सांसद और समाजजन के आने का दावा किया गया था। लेकिन देखा गया कि प्रदर्शन में 100 से भी कम लोग शामिल हुए.
इस घटना ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है और प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है और आंदोलनकारियों की अगली रणनीति क्या होगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |