Dakhal News
21 January 2025पुलिस की दबंगई को लेकर लिखा यह खत
हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा पत्र में नारायण त्रिपाठी ने पुलिस द्वारा गरीब असहाय व्यक्ति के साथ की गई बर्बरता की शिकायत की और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था यह वीडियो मझगंवा गाँव के कोदू नामक व्यक्ति का है वीडियो में कोदू कह रहा है की गांव में उसके घर के सामने सरपंच ने काफी दिनों पहले नाली खुदवाकर छोड़ दी थी उस नाली में बरसात का पानी भर रहा है कोदू ने कहा की उसने सरपंच से निवेदन किया की वह नाली को ढकवा दें लेकिन सरपंच ने उसकी कोई बात नहीं सुनी और उसे जेल में डलवा दिया जेल में पुलिस वालों ने उसके साथ बदसलूकी करके मारपीट की। विधायक नारायण त्रिपाठी ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा की गरीबों पर दबंगों के दबाव में अमाननीय पुलिस करवाई की चारों और निंदा हो रही है इस तरह की घटनाएं सभ्य समाज के लिए कलंक है क्या गरीब होने का मतलब आज सिर्फ इतना ही रह गया की दबंगों की यातनाएं झेलों विधायक नारायण त्रिपाठी ने लिखा की मुख्यमंत्री चौहान आपसे निवेदन है की आप इस मामले की विस्तृत जांच करवाएं और दोषियों के खिलाफ करवाई करें।
Dakhal News
18 July 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|