अस्पताल में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने किया वर्चुअली संवाद
bhopal,Health Minister ,Dr. Chaudhary, hospitalized patients

भोपाल। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सोमवार को उमरिया और शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से वर्चुअली संवाद कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मंत्री डॉ. चौधरी ने मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में भी जाना। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिये मरीजों से प्रत्येक सोमवार को चर्चा करते हैं।

 

 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने उमरिया जिला अस्पताल में भर्ती मंगल रैदास, प्रीतम लाल, संगीता सिंह मार्को, मनप्रीत कौर और शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती चंपा बाई, सुवंती, राम सिंह, उमेश साहू से वीडियो कॉल पर स्वास्थ्य संवाद किया। मरीजों ने बताया कि उन्हें अस्पताल में कोई दिक्कत नहीं है। उनके वार्ड में पर्याप्त साफ-सफाई रहती है। रोजाना बिस्तर की चादर बदली जाती है। चाय-नाश्ता और दोनों टाइम भोजन भी मिलता है। किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लगता और सभी दवाइयाँ अस्पताल से ही मिलती हैं, बाहर से नहीं खरीदना पड़ती।

Dakhal News 2 May 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.