
Dakhal News

शराब दुकान के अहाते के सामने उमा की चौपाल
भाजपा की वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर शराब बंदी को लेकर मोर्चा खोल दिया है की शराब दुकान के बाद उन्होंने मंगलवार रात में होशंगाबाद रोड के आशिमा माल के सामने एक शराब दुकान के सामने चौपाल लगाई और समर्थको से कहा कि कोई सभ्य व्यक्ति शराब दुकान के सामने से रात में निकल नहीं सकता है कितनी परेशानी होती होगी नशे के कारण महिलाए सुरिक्षत महसूस नहीं करती है पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की नजर मंगलवार रात आशिमा माल के सामने एक शराब दुकान के बाहर लोगों की भीड़ पर पडी और वे उसे देखकर रूक गई उन्होंने एक कुर्सी मंगवाई और अहाते के सामने बैठ गई उनकी आने की सूचना लगते ही पुलिस थाना मिसरोद के थानाप्रभारी आरबी शर्मा अपने पुलिस कर्मचारियों के साथ पहुंचे मिसरोद थानाप्रभारी को देखकर उमा भारती ने उनसे कहा कि मुझे विश्वास है कि वह शराब नहीं पीते होंगे,लेकिन शराब दुकान के सामने से निकलते समय महिलाएं सुरिक्षत महसूस नहीं करतीहै शराब के पीने के बाद लोग नशे में वाहन चलाते हैं इससे हादसे हो जाते हैं, वह चाहती है कि लोग शराब का नशा नहीं करें और स्वस्थ रहे है उमा भारती ने लोगों को कहा कि वे अब इस बार पत्थर नहीं मारेंगी, पत्थर मारना तो अपराध है वह अब कुछ और करेंगी उन्होंने अपने समर्थको से कहा कि एक व्यक्ति को यहां तैनात करों और पूरी रात में शराब दुकान के बाहर वीडियो बनाओं इससे पहले उमा भारती ने गोविंदपुरा भेल में एक शराब दुकान के खिलाफ प्रदर्शन करके दुकान में पत्थर फेंका था इस शराब दूकान के बाहर काफी देर तक उमा भारती रुकींबाद वहां पुलिस से यह कहकर चली गई की वह दोबारा वापस आकर देखेंगी कि इस दुकान पर क्या कार्रवाई हुई
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |