Dakhal News
21 January 2025कांग्रेस की सरकार को गिराने विधायकों की चोरी हुई ,संविधान नष्ट कर रही भाजपा ,पीएम के सवाल को टाला
कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रत्याशी और गांधी परिवार के करीबी मल्लिकार्जुन खड़गे भोपाल पहुंचे उन्होंने अध्यक्ष बनने के बाद पीएम चेहरे को लेकर कहा कि बकरीद पर बचेंगे, तब मोहर्रम में नाचेंगे इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की बीजेपी ने लोकतंत्र से बनी सरकारों को गिराया है उन्होंने कांग्रेस संगठन को मजबूत करना उनका लक्ष्य है |
कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रत्याशी खड़गे ने कहा- आज मैं यहां संगठन के लोगों से मिलने आया हूं उनके सामने अपनी बात रखने आया हूं यह संगठन का चुनाव है कांग्रेस के संविधान के अनुरूप हम यह चुनाव लड़ते हैं चिंतन शिविर, डेलिगेशन में जो निर्णय हुए थे, उसे प्रमुखता से लागू करूंगा मैं सबसे जुड़ूंगा विश्वास में लूंगा, उसके बाद ही निर्णय लूंगा इस मौके पर खड़गे ने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संविधान नष्ट कर रही है जहां-जहां भी कांग्रेस की सरकार आई, मोदी और शाह ने मिलकर हमारे विधायक चुरा लिए कांग्रेस को जनता का सपोर्ट मिलने के बाद भाजपा ने संविधान के खिलाफ जाकर चोरी की कांग्रेस की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक रहेगी खड़गे ने कहा- भाजपा आज जो काम कर रही है, उसके खिलाफ लड़ना है फिर चाहे वह बेरोजगारी हो या देश की आर्थिक स्थिति देश में लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए मैं चुनाव लड़ रहा हूं खड़गे ने कहा- हमारे सामने सबसे बड़ा चैलेंज है, भाजपा की सरकार ये लगातार शक्तियों का दुरुपयोग कर रही है राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की 6 सरकारें बनीं वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा मणिपुर, गोवा, कर्नाटक और मध्यप्रदेश में हमारी सरकार गिरा दी गई एक तरफ आप कहते हो, हमारे पास जनाधार नहीं है वहीं, दूसरी ओर जहां हमारी सरकार बनती है, उसे गिराने का प्रयास किया जाता है|
Dakhal News
13 October 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|